अजित पवार की एनसीपी ने बुधवार को 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें खास बात यह है कि पार्टी ने उन मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है जो शरद पवार को छोड़कर अजित के साथ वाले खेमे में आ गए थे। यानी टिकट वितरण से अब यह संकेत मिलता है कि जिन कुछ विधायकों के पाला बदलकर शरद पवार वाली पार्टी में जाने के कयास लगाए जा रहे थे, वे ग़लत साबित हुए।
अजित पवार ने मौजूदा विधायकों को टिकट दिया, नवाब मलिक का नाम नहीं
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार के एनसीपी खेमे द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची में जानिए किसको-किसको टिकट मिला और किसका किसका टिकट कटा।

अजित पवार के खेमे द्वारा जारी इस सूची के अनुसार अजित पवार बारामती से चुनाव लड़ेंगे, जबकि छगन भुजबल येवला सीट से अपनी किस्मत आजमाएँगे। दिलीप वलसे पाटील को आंबेगाव से उतारा गया है। हसन मुश्रीफ को कागल, धनंजय मुंडे को परली, आदिती तटकरे को श्रीवर्धन से टिकट दिया गया है। एनसीपी द्वारा जारी इस सूची में नवाब मलिक का नाम नहीं है।