महाराष्ट्र में अजीब राजनीति चल रही है! बीजेपी जहाँ शरद पवार पर हमला कर रही है वहीं इसकी सहयोगी अजित पवार की एनसीपी इस हमले का विरोध कर रही है। और यह सब इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा है।
अजित गुट के नेता शरद पवार पर बीजेपी के हमले के विरोध में क्यों?
- महाराष्ट्र
- |
- 25 Jul, 2024
महाराष्ट्र में जिस महायुति गठबंधन में बीजेपी और अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं उनमें आख़िर शरद पवार पर हमले करने को लेकर मतभेद क्यों है? जानिए, असली वजह।

चुनाव के मद्देनज़र ही अमित शाह ने पुणे में आयोजित राज्य भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में पवार को 'भ्रष्टाचार का सरगना' कहा। उन्होंने रविवार को आरोप लगाया था कि पवार ने देश में 'भ्रष्टाचार को संस्थागत रूप दिया है'। हालाँकि, पवार पर शाह के तीखे हमले की उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के एक वर्ग ने तीखी आलोचना की है। ख़ास बात यह है कि यह एनसीपी राज्य में बीजेपी के साथ सत्ता में सहयोगी है।