महाराष्ट्र में जो विधायक चुन कर आए हैं और जो विधानसभा में बैठकर राज्य के लिए नियम-क़ायदे तय करेंगे, उनके बारे में चौंकाने वाली जानकारी आई है। महाराष्ट्र में नए-नए चुने गए क़रीब 40 फ़ीसदी विधायकों पर गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं। इसमें उनके ख़िलाफ़ हत्या, हत्या के प्रयास, किडनैपिंग जैसे संगीन आरोप हैं। इसके साथ ही चुने गए विधायकों में से 93 फ़ीसदी करोड़पति हैं। इस बात का ज़िक्र ख़ुद विधायकों ने ही चुनाव से पहले भर गए अपने-अपने नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में किया है।