शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने पार्टी के बागियों को लेकर कहा है कि उन्हें अपनों ने धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि मुश्किल वक़्त में कांग्रेस और एनसीपी उनके साथ खड़ी रहीं।
अपनों ने धोखा दिया; कांग्रेस, एनसीपी मुश्किल में साथ रहीं: आदित्य
- महाराष्ट्र
- |
- 30 Jul, 2022
उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री रहे आदित्य ठाकरे ने आख़िर बागियों को धोखेबाज क्यों ठहराया? जानिए, शिंदे के मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उनकी क्या प्रतिक्रिया रही।

उन्होंने एक टीवी चैनल से साक्षात्कार में कहा, 'मेरे पिता सत्ता के भूखे नहीं हैं। जैसे ही बागियों ने झंडा उठाया, वे सीएम हाउस से बाहर चले गए। वह गरिमापूर्ण, शालीन, साफ़-सुथरा और अपनी बातों के प्रति वफादार हैं।' एनडीटीवी से बात करते हुए आदित्य ने कहा, 'हमें कुछ लोगों की महत्वाकांक्षाओं के बारे में पता था और इस नाटक के शुरू होने से ठीक एक महीने पहले उन्हें वे पद भी दिए गए थे जो वे चाहते थे।'