शिवसेना के बाग़ी नेताओं को राहत देने वाला आज सुप्रीम का फ़ैसला आने के बाद उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने फिर से बागियों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शिंदे खेमे वाले बागी नहीं, बल्कि ट्रेटर्स यानी राजद्रोही बुलाए जाने चाहिए। आदित्य ने कहा कि 'धोखा देने वाले... कभी नहीं जीतते हैं। हमें पूरा भरोसा है कि हमें बहुत प्यार मिल रहा है।'
धोखेबाज़ कभी नहीं जीतते: आदित्य ठाकरे
- महाराष्ट्र
- |
- 27 Jun, 2022
शिवसेना के बागी नेताओं की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने के बाद उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने बागियों को धोखेबाज, ट्रेटर होने के आरोप क्यों लगाए?

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ने बाग़ी नेताओं को फिर से चुनौती दी और कहा कि उनमें हिम्मत है तो वे आमने-सामने आएँ और बताएँ कि उन्हें क्या ग़लत लगता है। बता दें कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार और पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे खेमे के विद्रोह का सामना कर रही है। गठबंधन सरकार में शिवसेना के 55 विधायक हैं जिनमें से कथित तौर पर 40 विधायकों ने बगावत की है।