सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई की आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी है। आरे काॅलाेनी में मेट्राे कार शेड के लिए पेड़ काटे जाने का जबरदस्त विरोध हुआ था। पर्यावरण कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए इसे सुनने के लिए स्पेशल बेंच का गठन किया था। 

कोर्ट ने अपने आदेश में महाराष्ट्र सरकार से कहा है कि अब और पेड़ नहीं काटे जाने चाहिए। कोर्ट ने कहा है कि विरोध करने के कारण गिरफ़्तार किये गये लोगों को छोड़ दिया जाए। कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से नये पेड़ लगाये जाने के बारे में भी पूछा है। इस मामले में अगली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी।