कर्नाटक के कुछ स्कूलों में चल रहे हिजाब विवाद पर महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी प्रतिक्रिया दी है। आदित्य ठाकरे ने कहा है कि स्कूल में स्कूल यूनिफार्म के अलावा किसी दूसरी ड्रेस के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। बता दें कि हिजाब पर विवाद के चलते कर्नाटक में स्कूल-कॉलेजों को बंद करना पड़ा है और बेंगलुरू में पुलिस ने शिक्षण संस्थानों के आसपास प्रदर्शन करने पर 2 हफ्ते के लिए रोक लगा दी है।
स्कूल में यूनिफॉर्म के सिवा किसी दूसरी ड्रेस की जगह नहीं: आदित्य ठाकरे
- महाराष्ट्र
- |
- 10 Feb, 2022
कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि स्कूल और कॉलेज पढ़ाई करने की जगह हैं और वहां सिर्फ पढ़ाई ही कराई जानी चाहिए।

ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्कूल और कॉलेज पढ़ाई करने की जगह हैं और वहां सिर्फ पढ़ाई ही कराई जानी चाहिए।
आदित्य ठाकरे ने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षण संस्थानों में किसी भी तरह की राजनीतिक, धार्मिक चीजों को नहीं लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवसेना का मकसद स्कूलों में बेहतर शिक्षण सुविधाएं देना है।