कर्नाटक के कुछ स्कूलों में चल रहे हिजाब विवाद पर महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी प्रतिक्रिया दी है। आदित्य ठाकरे ने कहा है कि स्कूल में स्कूल यूनिफार्म के अलावा किसी दूसरी ड्रेस के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। बता दें कि हिजाब पर विवाद के चलते कर्नाटक में स्कूल-कॉलेजों को बंद करना पड़ा है और बेंगलुरू में पुलिस ने शिक्षण संस्थानों के आसपास प्रदर्शन करने पर 2 हफ्ते के लिए रोक लगा दी है।