शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने एयरबस प्रोजेक्ट को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चुनौती दी है। उन्होंने फडणवीस को उनके इस दावे पर चुनौती दी कि टाटा के एक अधिकारी ने उनसे कहा है कि राज्य में स्थितियाँ एयरबस परियोजना के लिए उपयुक्त नहीं हैं। आदित्य ने चुनौती दी कि फडणवीस टाटा के उस अधिकारी का नाम बताएँ जिसने महाराष्ट्र में माकूल माहौल नहीं होने की बात कही है।