महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले के एक अस्पताल में मंगलवार की रात आग लगने से चार मरीजों की मौत हो गई। मुम्ब्रा के प्राइम क्रिटिकेअर नामक निजी अस्पताल में रात के लगभग तीन बजे आग लग गई, तमाम कोशिशों के बाबवजूद चार रोगियों को नहीं बचाया जा सका।