कांग्रेस विधायकों की दगाबाज़ी की वजह से सत्ता गंवाने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ अपने कुनबे के विधायकों को अब भी साधकर नहीं रख पा रहे हैं। एक के बाद एक विधायक कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़कर ‘कमल’ को थाम रहे हैं।