इस बार महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार में नरेन्द्र मोदी के निशाने पर बार-बार शरद पवार ही हैं। महाराष्ट्र में होने वाली अपनी हर सभा की तरह इस बार भी मोदी ने पवार पर हल्ला बोला और कहा कि वे भगवा समंदर देख माढा से चुनाव छोड़ भाग लिए। मोदी ने कहा था कि शरद पवार के घर में कलह शुरू है वे अपने पोते से परेशान हैं। वैसे तो शरद पवार राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ देने में जल्दीबाज़ी नहीं करते लेकिन आज उन्होंने इसका तुरंत ट्विटर से जवाब दिया।