लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर 11 अप्रैल को वोट डाले जाएँगे। ये 8 सीटें सहारनपुर, कैराना, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर हैं। राजनीतिक दृष्टि से पश्चिमी उत्तर प्रदेश बेहद महत्वपूर्ण इलाक़ा है। 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले मुज़फ़्फ़रनगर में हुए दंगों के कारण ही बड़े पैमाने पर ध्रुवीकरण हुआ था। माना जाता है कि बीजेपी को इसका चुनावी लाभ हुआ था और वह सत्ता में क़ाबिज होने में सफल रही थी। आइए, इनमें से कुछ सीटों के चुनावी गणित को समझने की कोशिश करते हैं।