बिहार में एनडीए में शामिल दलों के बीच सीटों का बँटवारा हो गया। इस बँटवारे के बाद एक बड़ी अजीब बात देखने को मिली। देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने इस बार बिहार के आधे से अधिक इलाक़े से दावेदारी छोड़ दी है। इनमें कोसी, मगध और अंग का बड़ा हिस्सा है। बीजेपी ने रणनीतिक तरीक़े से ख़ुद को भोजपुर, पुराने तिरहुत जिले और चम्पारण में सीमित कर लिया है। आख़िर देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को बिहार जैसे राजनीतिक रूप से उर्वर राज्य में यह फ़ैसला लेने के लिए क्यों विवश होना पड़ा, यह जानना दिलचस्प हो सकता है।