छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में बिहार में 8, हरियाणा में 10, झारखंड में 4, मध्य प्रदेश में 8, उत्तर प्रदेश में 14, पश्चिम बंगाल में 8 और दिल्ली की 7 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव नतीजे 23 मई को आएँगे। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव के लिए पुख़्ता इंतजाम किए हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 69.50%, दूसरे चरण में 69.44%, तीसरे चरण में 68.40%, चौथे चरण में 65.51% और पाँचवें चरण में 63% मतदान हुआ था।