शहीद हेमंत करकरे पर बीजेपी और प्रज्ञा ठाकुर की स्थिति साँप-छछूंदर जैसी हो गयी है, जो न तो निगलते बन रही है और न ही उगलते। पार्टी कभी उस पर एक क़दम आगे बढ़ती है तो कभी दो क़दम पीछे हटती दिखाई देती है। एक दिन पहले अमित शाह ने कहा था कि प्रज्ञा ठाकुर की बात सही है और आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर को संयम बरतना चाहिए। उन्होंने कहा कि हेमंत करकरे एक ईमानदार अधिकारी थे और महाराष्ट्र पुलिस सेवा में उनका योगदान सराहनीय था। फडणवीस ने कहा कि करकरे एक बहादुर पुलिस अधिकारी थे। उन्होंने यह भी कहा कि जहाँ तक गिरफ़्तारी के दौरान प्रज्ञा ठाकुर के साथ अत्याचार की बात है तो उसे ऐसे नहीं माना जा सकता। उन्होंने कहा कि गिरफ़्तारी के दौरान यदि किसी तरह की मारपीट हुई है तो बिना किसी औपचारिक शिकायत के उस पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है।