कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र जारी करने के लगभग एक हफ़्ते बाद भारतीय जनता पार्टी सोमवार को चुनाव घोषणापत्र जारी करेगी। पिछली बार 2014 में 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा देने वाली बीजेपी के अजेंडे पर क्या इस बार भी विकास का मुद्दा है, यह साफ़ हो जाएगा। कांग्रेस ने सबसे ग़रीब 20 प्रतिशत लोगों के लिए ख़ास योजना का एलान कर लोगों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। बीजेपी ने उस प्रस्ताव की आलोचना तो की थी, पर उसके जवाब में वह अपनी झोली से क्या निकालती है, यह आज मालूम हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा बीजेपी के कई बड़े नेता घोषणापत्र जारी करते समय मौजूद रहेंगे। पार्टी ने इसे ‘संकल्प पत्र' का नाम दिया है।