कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा एक बार फिर अपने परिवारवालों की वजह से मुसीबतों से घिरते नज़र आ रहे हैं। उनके लिए मुसीबत की सबसे बड़ी वजह बन रहे हैं उनके बेटे विजयेंद्र। विपक्षी नेताओं का आरोप है कि कर्नाटक सरकार में सभी बड़े फ़ैसले विजयेंद्र ही ले रहे हैं और 77 साल के येदियुरप्पा सिर्फ नाम मात्र के मुख्यमंत्री रह गए हैं।
बेटे विजयेंद्र की वजह से बढ़ रही हैं येदियुरप्पा की मुसीबतें, हटाने की मांग तेज
- कर्नाटक
- |
- |
- 20 Oct, 2020

कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा एक बार फिर अपने परिवारवालों की वजह से मुसीबतों से घिरते नज़र आ रहे हैं।
बीजेपी नेताओं को भी आपत्ति
गौर करने वाली बात यह है कि विजयेंद्र किसी सरकारी या प्रशासनिक पद पर नहीं हैं। वे न विधायक हैं और न ही सांसद। सूत्रों का कहना है कि येदियुरप्पा इन दिनों ज़्यादातर बैठकें मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास 'कावेरी' में कर रहे हैं। इन बैठकों में विजयेंद्र भी मौजूद रहते हैं। विपक्ष को ही नहीं बल्कि बीजेपी के कई नेताओं को भी इन बैठकों में विजयेंद्र की मौजूदगी पर आपत्ति है।