जेडीएस के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौडा ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी की तारीफ की है। देवेगौड़ा का यह पत्र ऐसे समय आया है, जब कर्नाटक विधानसभा के चुनावों में पांच महीने का वक्त ही बचा है। उनके इस पत्र के सामने आने के बाद कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस औऱ जेडी(एस) साथ आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर राज्य की राजनीति में बड़े बदलाव हो सकते हैं।