कर्नाटक में बीएस येदियुप्पा की जगह अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह तय करने में बीजेपी हाईकमान से लेकर संघ परिवार तक के पसीने छूट गये। इस दौरान एक बार फिर कर्नाटक का लिंगायत समुदाय जोरदार ढंग से चर्चा में आया। क्योंकि इस समुदाय ने बीजेपी हाईकमान को चेताया था कि वह बीएस येदियुरप्पा से इस्तीफ़ा न ले।
कर्नाटक: कौन हैं लिंगायत, हिंदू धर्म से किस तरह अलग हैं इनकी मान्यताएं
- कर्नाटक
- |
- 28 Jul, 2021
कर्नाटक में बीएस येदियुप्पा की जगह अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह तय करने में बीजेपी हाईकमान से लेकर संघ परिवार तक के पसीने छूट गये।

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के लिए पिछले डेढ़ साल से मशक्कत की जा रही थी लेकिन बीजेपी हाईकमान और संघ परिवार के सामने मुश्किल बहुत बड़ी थी।
यह मुश्किल थी लिंगायत समुदाय की नाराज़गी का डर। यह माना जा रहा था कि लिंगायत संतों की नाराज़गी को देखते हुए बीजेपी येदियुरप्पा की पसंद को नज़रअंदाज नहीं करेगी और आख़िरकार उसने ऐसा ही किया।