कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के बाग़ी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को भी राहत नहीं मिली ओर कोर्ट ने बुधवार तक के लिए फ़ैसला सुरक्षित रख लिया। यानी इस मामले में सस्पेंस बरकरार है। स्पीकर की भूमिका पर सवाल उठाते हुए दायर की गई अर्जी में बाग़ी विधायकों ने कहा था कि वे इस्तीफ़ा दे चुके हैं, लेकिन स्पीकर उसे जानबूझकर स्वीकार नहीं कर रहे हैं। इस पर मंगलवार को बाग़ी विधायकों और स्पीकर की ओर से पैरवी कर रहे वकीलों ने अपनी-अपनी दलीलें दीं। बता दें कि कोर्ट का बुधवार को यह फ़ैसला तब आएगा जब एक दिन बाद ही यानी गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा में जारी सियासी ड्रामे का फ़ैसला 18 जुलाई को होना है। विधानसभा में 11 बजे इस पर बहस शुरू होगी और उसके बाद फ़्लोर टेस्ट होगा। इस फ़्लोर टेस्ट में तय होगा कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार बचेगी या गिरेगी।
कर्नाटक: बाग़ी विधायकों पर सस्पेंस जारी, सुप्रीम फ़ैसला आज
- कर्नाटक
- |
- 17 Jul, 2019
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के बाग़ी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को भी राहत नहीं मिली ओर कोर्ट ने बुधवार तक के लिए फ़ैसला सुरक्षित रख लिया।
