loader

कर्नाटक चुनाव- सिद्धारमैया ने 'पीएम पद के लिए राहुल' का नाम उछाला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने शनिवार को कहा कि राज्य के चुनाव में पार्टी की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ जनादेश है। उन्होंने कहा कि यह 2024 के आम चुनावों के लिए एक पर्दा उठाने वाली घटना है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी के नाम को उछाला। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इधर, डीके शिवकुमार ने भावुक होते हुए कहा कि 'मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था।'

दोनों नेताओं की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब राज्य में कांग्रेस 135 से ज़्यादा सीटें जीत रही है वहीं कांग्रेस 65 के अंदर ही निपट गई। 

ताज़ा ख़बरें

अपनी पार्टी की बड़ी जीत के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में सिद्धारमैया ने कहा, "यह नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के खिलाफ जनादेश है। 'ऑपरेशन कमल' के लिए उनके पास बहुत पैसा है, लेकिन वे लोगों का भरोसा नहीं खरीद सके। राज्य के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने के लिए भाजपा से खतरा था। नफरत की राजनीति थी, जिसे कर्नाटक के लोग बर्दाश्त नहीं कर रहे थे।" 

उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव लोकसभा चुनाव की एक सीढ़ी है। सिद्धारमैया ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि सभी गैर-बीजेपी दल एक साथ आएंगे और देखेंगे कि बीजेपी हार गई है और मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि राहुल गांधी देश के पीएम बनें।'

उन्होंने कहा, 'कर्नाटक में मोदी की कोई प्रासंगिकता नहीं है। शाह और मोदी आ भी जाएं तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यह बीजेपी और नरेंद्र मोदी के लिए खतरे की घंटी है। भारत के लोग 2024 में बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे।'
कर्नाटक से और ख़बरें

भावुक होकर रो पड़े डीके शिवकुमार!

कांग्रेस की जीत को डीके शिवकुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की जीत बताया और उस दिन को याद किया, जब सोनिया गांधी उनसे जेल में मिलने गई थीं। उनकी आंखों में आंसू आ गए और वह बेहद भावुक हो गये। उन्होंने कहा, 'मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थीं तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझपर इतना भरोसा था।' 

शिवकुमार ने कहा कि 'मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें