कर्नाटक में कांट्रेक्टर संतोष पाटिल के द्वारा आत्महत्या करने के बाद एक ओर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो दूसरी ओर राज्य की कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन ने तमाम गंभीर आरोपों की बौछार कर दी है।
सीएम ऑफिस भी कमीशन खोरी में शामिल: कांट्रेक्टर्स
- कर्नाटक
- |
- 15 Apr, 2022
एसोसिएशन ने कहा है कि वह इस सरकार के 5 से 6 मंत्री और 20 विधायकों के भ्रष्टाचार से जुड़े दस्तावेजों को अगले 15 दिन में जारी करेगा। एसोसिएशन ने काम रोकने की भी धमकी दी है।

एसोसिएशन ने कहा है कि सरकारी विभागों द्वारा मांगी जा रही घूस के खिलाफ 25 मई को बेंगलुरु में रैली होगी और इसमें राज्य भर से 50,000 ठेकेदार शामिल होंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डी. केएमपन्ना और अन्य पदाधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बसवराज बोम्मई की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है और पूरी सरकार यहां तक कि मुख्यमंत्री कार्यालय भी कमीशन खोरी के इस रैकेट में शामिल है। उन्होंने कहा कि मंत्री और विधायक सरकारी कामों के टेंडर के लिए सीधे 40 फीसद कमीशन मांगते हैं।