बेंगलुरु महानगर पालिका ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि 10 अप्रैल को यानी रामनवमी के दिन बेंगलुरु में मीट की बिक्री नहीं होगी। इसके साथ ही इस दिन कसाई घर भी पूरी तरह बंद रहेंगे। महानगर पालिका ने इससे पहले गांधी जयंती और महाशिवरात्रि पर भी मीट की बिक्री पर रोक लगा दी थी।
बेंगलुरु: नगर निगम ने कहा- रामनवमी पर मीट की बिक्री नहीं होगी
- कर्नाटक
- |
- 9 Apr, 2022
दक्षिणी दिल्ली के महापौर द्वारा नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद किए जाने की मांग के बाद यह विवाद बढ़ गया है।

बता दें कि दक्षिणी दिल्ली के महापौर द्वारा नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद किए जाने की मांग के बाद यह विवाद बढ़ गया है।
महापौर ने नगर निगम के आयुक्त को पत्र लिखकर कहा था कि नवरात्रि के दौरान 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक मीट की दुकानों को बंद रखा जाए। इसे लेकर दिल्ली में बीजेपी और विपक्षी दलों के नेता आमने-सामने आ गए थे।