बेंगलुरु महानगर पालिका ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि 10 अप्रैल को यानी रामनवमी के दिन बेंगलुरु में मीट की बिक्री नहीं होगी। इसके साथ ही इस दिन कसाई घर भी पूरी तरह बंद रहेंगे। महानगर पालिका ने इससे पहले गांधी जयंती और महाशिवरात्रि पर भी मीट की बिक्री पर रोक लगा दी थी।