पीएम मोदी को लिखे गए कर्नाटक सरकार के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के पत्र पर विदेश मंत्रालय को 2 मई गुरुवार को सफाई देनी पड़ गई। विदेश मंत्रालय में रंधीर जायसवाल ने कहा कि हमारे पास किसी भी अदालत से प्रज्ज्वल रेवन्ना के पासपोर्ट के बारे में कोई आदेश नहीं है। अगर कोर्ट ने कहा तो हम जरूर रेवन्ना का पासपोर्ट कैंसल कर देंगे। आमतौर पर किसी भी शख्स का पासपोर्ट कैंसल किए जाने के नियम हैं। हम उनका पालन करेंगे।