महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच कई सालों से चल रहे सीमा विवाद को लेकर बेलगावी के एक कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में एक छात्र को पीट दिया गया। इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि एक कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने कर्नाटक के पारंपरिक ध्वज को लहराया तो महाराष्ट्र के छात्र उस पर आग बबूला हो गए और उन्होंने उस छात्र की जमकर पिटाई कर दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।