आपने केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह का वो बयान शायद सुना होगा जिसमें उन्होंने कहा था कि मुसलिमों को 1947 में पाकिस्तान भेज देना चाहिए था। आपको ये भी याद होगा कि उत्तर प्रदेश जैसा सूबा, जहां मुसलिम आबादी लगभग 4 करोड़ है, वहां बीजेपी ने बीते विधानसभा चुनाव में एक भी मुसलिम को टिकट नहीं दिया था। यही हाल गुजरात का है, जहां अच्छी-खासी मुसलिम आबादी है लेकिन बीजेपी किसी मुसलिम नेता को उम्मीदवार नहीं बनाती, इससे ज़्यादा कुछ अब कर्नाटक में हुआ है।