दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं की मनमानी के खिलाफ कर्नाटक की एक महिला डटकर खड़ी हो गई। हुआ यूं कि मंगलवार को कर्नाटक के तुमकुरु में दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ता एक घर में घुस गए। उन्होंने वहां रहने वाले परिवार से पूछा कि वे लोग क्रिसमस का त्यौहार क्यों मना रहे थे और उस घर की महिलाओं ने हिंदू महिलाओं की तरह सिंदूर क्यों नहीं लगाया है।
कर्नाटक: दक्षिणपंथी संगठन की दबंगई का महिला ने दिया जोरदार जवाब
- कर्नाटक
- |
- 31 Dec, 2021
दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ताओं को लगता था कि वे इस परिवार को धमका लेंगे लेकिन परिवार की एक महिला ने इनकी दबंगई का पुरजोर विरोध किया।

इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उससे पता चलता है कि दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ता परिवार से पूछ रहे हैं कि परिवार के कुछ लोगों ने ईसाई धर्म क्यों अपना लिया है।
दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ताओं को लगता था कि वे इस परिवार को धमका लेंगे लेकिन परिवार की एक महिला ने इस दबंगई का पुरजोर विरोध किया और उनसे कहा कि यह सब पूछने वाले वे लोग कौन होते हैं।
उस महिला ने कहा कि वह अपना मंगलसूत्र भी निकाल कर किनारे रख सकती है।