कर्नाटक के मंदिरों में अब 'सलाम आरती' की जगह 'संध्या आरती' होगी। हिंदू मंदिरों की देखरेख करने वाले राज्य के सर्वोच्च निकाय ने इस मामले में एक प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी है। क़रीब सात महीने पहले इस प्रस्ताव की सिफारिश की गई थी। इसमें आरती के नाम में आने वाले फारसी शब्द को बदलकर संस्कृत शब्द से रखने की बात कही गयी थी।