loader
कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धरमैया।

कर्नाटकः सिद्धरमैया बोले-  हिन्दू विरोधी नहीं, हिन्दुत्व विरोधी हूं

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया की टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने कहा है कि मैं हिंदू विरोधी नहीं बल्कि हिंदुत्व विरोधी हूं। क्योंकि हिंदुत्व हत्या, हिंसा और भेदभाव के लिए है।
कलबुरगी में कांग्रेस के पूर्व विधायक बीआर पाटिल की किताब के विमोचन के दौरान सिद्धारमैया ने कहा- हिंदुत्व संविधान के खिलाफ है। हिंदुत्व और हिंदू धर्म अलग हैं। मैं हिंदू धर्म के खिलाफ नहीं हूं। मैं एक हिंदू हूं। लेकिन मनुवाद और हिंदुत्व का विरोध करता हूं। 
ताजा ख़बरें
कर्नाटक के पूर्व सीएम का यह बयान ऐसे समय आया है, जब कर्नाटक में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। कांग्रेस को राज्य में बेहतर स्थिति में माना जा रहा है। उन्होंने कहा-

कोई भी धर्म हत्या और हिंसा का समर्थन नहीं करता है, लेकिन हिंदुत्व और मनुवाद हत्या, हिंसा और भेदभाव का समर्थन करते हैं।


-सिद्धरमैया, पूर्व सीएम कर्नाटक, 7 फरवरी 2023, सोर्सः एनडीटीवी

यह पहली बार नहीं है जब सिद्धरमैया ने हिंदुत्व पर अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा किया है। इससे पहले 8 जनवरी को उन्होंने जोर देकर कहा था कि वह एक हिंदू हैं लेकिन हिंदुत्व का विरोध करते हैं। इसी कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी अयोध्या में राम मंदिर का विरोध नहीं किया बल्कि राजनीतिक लाभ के लिए इसका इस्तेमाल करने के खिलाफ थे। 
शनिवार को सिद्धारमैया ने कर्नाटक के पशुपालन मंत्री प्रभु चौहान पर भी हमला बोलते हुए उन्हें एक 'मूर्ख' बताया था, जो गाय और बकरी की पहचान नहीं कर सकता।
सिद्धारमैया ने कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने राज्य के पशुपालन मंत्री और राज्य सरकार के कामकाज की आलोचना की। उन्होंने कन्नड़ में लिखा, यह मंत्री कन्नड़ सहित किसी भी भाषा में धाराप्रवाह नहीं बोल सकता है। ऐसे लोग विधायक बनने के लायक नहीं हैं।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूर्व सीएम ने कहा- 

बीजेपी नेताओं ने हर विधायक को 15 से 20 करोड़ रुपये का भुगतान किया और येदियुरप्पा के नेतृत्व में 'ऑपरेशन कमल' के जरिए सरकार बनाई।


-सिद्धरमैया, पूर्व सीएम कर्नाटक, 7 फरवरी 2023, सोर्सः एनडीटीवी

उन्होंने दावा किया -2013 में, हमने 165 वादों में से 158 को पूरा किया और 30 नए कार्यक्रम शुरू किए। बीजेपी ने 2018 में 600 वादे किए, जिनमें से 50 से 60 पूरे नहीं किए गए। सिद्धरमैया ने कहा कि पेन, पेंसिल, किताबों और दही पर 18 प्रतिशत टैक्स लगाकर सरकार ने आम आदमी पर अधिक बोझ डाला है।

कर्नाटक से और खबरें

हालांकि, उन्होंने कहा कि अगला चुनाव जीतने पर कांग्रेस ने हर घर के मालिक को प्रति माह 20,00 रुपये और प्रति माह 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का फैसला किया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें