कर्नाटक के शिवमोगा ज़िले में सोमवार रात अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों पर कथित रूप से हमला किए जाने के बाद से तनाव है। पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। इसने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने संवाददाताओं से कहा है कि पुलिस पहले ही तीन लोगों को हिरासत में ले चुकी है और वे वही करेंगे जो करने की ज़रूरत है।