कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण और मौतों से बेहाल हो चुके कर्नाटक ने संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए टास्क फ़ोर्स का गठन किया है और जाने-माने सर्जन डॉ. देवी शेट्टी को इसकी कमान सौंपी गई है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस बात की जानकारी दी है।
कोरोना: कर्नाटक ने तीसरी लहर के लिए की तैयारी, बनाई टास्क फ़ोर्स
- कर्नाटक
- |
- 15 May, 2021
कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण और मौतों से बेहाल हो चुके कर्नाटक ने संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात बेहद ख़राब हैं और राज्य में हर दिन संक्रमण के 40 से 50 हज़ार मामले आ रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार इस बार किसी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है। लेकिन सरकार को ऐसी ही तैयारी दूसरी लहर से पहले भी करनी चाहिए थी, जिसके बारे में विशेषज्ञ, विपक्षी राजनीतिक दल सरकार को चेता चुके थे।