कर्नाटक के उडुपी ज़िले के कुंडापुर में एक सरकारी कॉलेज में छात्राओं के कक्षाओं में हिजाब पहनने के अधिकार को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान घातक हथियार रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों में से कम से कम एक कई बार अपराधों में शामिल रहा है। समझा जाता है कि आरोपी छात्राओं के आंदोलन का हिस्सा नहीं थे।