कर्नाटक के जयनगर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शनिवार को आधी रात के बाद भी जारी रही और कांग्रेस की सौम्या रेड्डी को चुनाव अधिकारियों ने विजेता घोषित कर दिया। लेकिन इसके बाद हुए जबरदस्त ड्रामे के बाद चुनाव अधिकारियों ने बीजेपी प्रत्याशी सीके राममूर्ति को विजयी घोषित कर दिया और आनन-फानन में उन्हें विजेता का सर्टिफिकेट भी दे दिया। लेकिन 16 सीटों से भाजपा को मिली इस जीत पर सवाल ज्यादा हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर जो लोग सौम्या रेड्डी को जीता हुआ बताकर उनके फोटो रात में ही ट्वीट कर चुके थे लेकिन आज सुबह जब उन्हें जयनगर से भाजपा के जीतने की सूचना मिली तो उन्हें जबरदस्त धक्का लगा। यहां के जो वीडियो सामने आए हैं उसमें कांग्रेस ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या पर मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
कर्नाटकः जयनगर में 16 वोटों की जीत हजम कर पाएगी बीजेपी?
- कर्नाटक
- |
- 29 Mar, 2025
बेंगलुरु में जयनगर की सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को नाटकीय ढंग से 16 वोटों से जीता घोषित कर दिया गया, जबकि यहीं से पहले कांग्रेस की सौम्या रेड्डी को विजयी घोषित किया गया था। सारे मामले में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या की विवादास्पद भूमिका का आरोप कांग्रेस ने लगाया है।
