कर्नाटक में जारी सियासी ड्रामे का फ़ैसला अब 18 जुलाई को होगा। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बताया कि उस दिन सदन में 11 बजे इस पर बहस शुरू होगी और उसके बाद फ़्लोर टेस्ट होगा। यह राजनीतिक संकट तब शुरू हुआ था जब कांग्रेस और जेडीएस के 13 विधायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया था और बाद में कई और विधायकों ने भी इस्तीफ़ा दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हुई सुनवाई में राज्य में 16 जुलाई तक स्थिति को जस की तस बनाए रखने का आदेश दिया था। इस बीच कांग्रेस नेतृत्व ने बाग़ी विधायकों को मनाने की बहुत कोशिश की और अपने संकटमोचक डीके शिवकुमार को भी भेजा, लेकिन उसे बहुत ज़्यादा सफलता मिलती नहीं दिख रही है।
कर्नाटक में सत्ता किसके हाथ, फ़ैसला 18 जुलाई को
- कर्नाटक
- |
- 15 Jul, 2019
कर्नाटक में जारी सियासी ड्रामे का फ़ैसला अब 18 जुलाई को होगा। उस दिन सदन में 11 बजे इस पर बहस शुरू होगी और उसके बाद फ़्लोर टेस्ट होगा।
