कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार पर आए संकट से निपटने के लिए कांग्रेस ने 18 जनवरी को बेंगलुरू में अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। इससे पहले दो निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद राज्य की राजनीति में हड़कंप मच गया था। ख़बरों के मुताबिक़, बीजेपी राज्य में सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ की कोशिशों में जुटी हुई है।
कर्नाटक कांग्रेस ने बुलाई विधायकों की बैठक, जोड़तोड़ में बीजेपी
- कर्नाटक
- |
- |
- 16 Jan, 2019
कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार पर आए संकट से निपटने के लिए कांग्रेस ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। बीजेपी राज्य में सरकार बनाने की कोशिश में जुटी हुई है।

इस बीच, मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने कहा, ‘मैं कांग्रेस के उन 5 विधायकों के संपर्क में हूँ, जिनके मुंबई में होने की बात कही जा रही है और मैं इस बारे में सारी बातें जानता हूँ।’ कुमारस्वामी वर्तमान सियासी हालात पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं।
कांग्रेस सांसद के. एच. मुनियप्पा ने बुधवार को पार्टी से नाराज़ विधायकों को मनाने की कोशिश की। मुनियप्पा ने कहा, ‘मैं पाला बदलने वाले लोगों को वापस आने का निमंत्रण देता हूँ और कहना चाहता हूँ कि वे चिंता न करें। दूसरी पीढ़ी के जो कांग्रेस नेता चुनाव जीतकर आए हैं, उन्हें असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए। राहुल गाँधी और के. सी. वेणुगोपाल आपकी शिकायत के बारे में जानते हैं और इन नेताओं को कैबिनेट के अगले विस्तार में मौक़ा दिया जाएगा।'