कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने रविवार देर रात ट्वीट कर संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि वह ठीक हैं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं। उन्होंने उन लोगों जो हाल में उनसे संपर्क में आए हैं, आग्रह किया कि वे सचेत रहें और ख़ुद को क्वारंटीन कर लें।