कर्नाटक के एक कांट्रेक्टर की आत्महत्या के मामले में केएस ईश्वरप्पा को मंत्रिमंडल से हटाने के लिए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर दबाव है या नहीं? इस सवाल के जवाब में बोम्मई ने कहा है कि वह किसी दबाव में नहीं हैं और फ़िलहाल उनको हटाया नहीं जाएगा।
ईश्वरप्पा को हटाने का कोई दबाव नहीं: सीएम बोम्मई
- कर्नाटक
- |
- 14 Apr, 2022
कॉन्ट्रैक्टर संतोष पाटिल की आत्महत्या के मामले में क्या मंत्री केएस ईश्वरप्पा इस्तीफा देने के लिए मजबूर होंगे? इस पर बोम्मई सरकार क्या कहती है?

बोम्मई की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब एक दिन पहले ही मीडिया में बीजेपी के सूत्रों के हवाले से रिपोर्टें आई थीं कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की मांग के मुताबिक मंत्री को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है। कर्नाटक के प्रभारी बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा था कि इस पर जल्द ही फ़ैसला लिया जाएगा। सरकार पर इसका दबाव इसलिए भी है कि कांग्रेस ने जहाँ इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है, वहीं कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने भी बड़ा आरोप लगाया है।