कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान ख़त्म होते ही यहाँ किसकी सरकार बनेगी, इसको लेकर एग्ज़िट पोल सामने आए हैं। अधिकतर एग्ज़िट पोल में तो त्रिशंकु विधानसभा के आसार बताए गए हैं और उसमें कांग्रेस को सबसे ज़्यादा सीटें मिलने के आसार बताए गए हैं, लेकिन इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्ज़िट पोल में कांग्रेस की बड़ी जीत के आसार बताए गए हैं। इसमें कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है।