कर्नाटक में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद के मामले में बुधवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। लेकिन हाई कोर्ट ने इस मामले को बड़ी बेंच के पास भेज दिया है। दूसरी ओर बेंगलुरू में स्कूल-कॉलेजों के आसपास किसी भी तरह के प्रदर्शन पर आगामी 2 हफ्ते तक के लिए रोक लगा दी गई है। बता दें कि यह विवाद काफी आगे बढ़ चुका है और तमाम राजनेताओं के इस मामले में बयान देने के बाद यह मुद्दा काफी गर्म हो गया है।जस्टिस कृष्णा दीक्षित की एकल पीठ वाली बेंच ने इस मामले को बड़ी बेंच के पास भेज दिया। सुनवाई के दौरान कर्नाटक सरकार की ओर से पेश हुए एडवोकेट जनरल प्रभुलिंग नवादागी ने छात्राओं को हिजाब पहनकर स्कूल आने की अनुमति देने के मामले में अंतरिम राहत देने का विरोध किया।