बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री के केएस ईश्वरप्पा को पुलिस ने एक ठेकेदार की आत्महत्या के मामले में क्लीनचिट दी है। आत्महत्या के मामले में विवाद के बाद ईश्वरप्पा को मंत्री पद से हटना पड़ा था। इस मामले में पूर्व मंत्री का नाम पुलिस केस में था। ठेकेदार ने अपने आखिरी संदेश में अपनी मौत के लिए ईश्वरप्पा को 'पूरी तरह से ज़िम्मेदार' होने का आरोप लगाया था और उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
ठेकेदार आत्महत्या मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री को पुलिस से क्लीनचिट
- कर्नाटक
- |
- 20 Jul, 2022
ठेकेदार आत्महत्या केस में इस्तीफा देने वाले कर्नाटक के पूर्व मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा को पुलिस ने आख़िर किस आधार पर क्लीनचिट दी है? जानिए क्या है मामला।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने ठेकेदार की आत्महत्या के मामले में पब्लिक रिप्रजेंटेटिव कोर्ट में एक रिपोर्ट दायर की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ईश्वरप्पा को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया।