कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने राज्य में हिजाब पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया है। शुक्रवार को ही सीएम सिद्धारमैया ने शुक्रवार को कहा था कि हम हिजाब पर लगा प्रतिबंध वापस लेंगे। कर्नाटक में अब हिजाब पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाएं हिजाब पहनकर बाहर जा सकती हैं। इस संबंध में अधिकारियों से आदेश वापस लेने के निर्देश दे दिए हैं।