कर्नाटक में सियासी नाटक जारी है। राज्यपाल वजुभाई वाला की ओर से शुक्रवार को दो बार दी गई समयसीमा में भी फ़्लोर टेस्ट नहीं हुआ। इसके बाद देर शाम सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। उधर, सियासी संकट को हल न होता देख कांग्रेस-जेडीएस ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। अब सभी की निगाहें राज्यपाल वजुभाई वाला के अगले क़दम पर टिकी हुई हैं।