एक ओर कर्नाटक के मुख्यमंत्री़ बी. एस. येदियुरप्पा अगले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी का नेतृत्व करने का सपना संजोए हुए हैं, दूसरी ओर उनके अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी ने पार्टी ही नहीं, राज्यपाल तक से उनकी शिकायत कर दी है। ग्रामीण विकास मंत्री के. एस. ईश्वरप्पा ने राज्यपाल से शिकायत की है कि मुख्यमंत्री उनके कामकाज में हस्तक्षेप करते हैं, कई तरह की गंभीर गड़बड़ियाँ की हैं और अधिनायकवादी प्रवृत्ति के हैं।