कांग्रेस के जिस डी. के. शिवकुमार की वजह से बी. एस. येदियुरप्पा लंबे समय तक मुख्यमंत्री बनने से महरूम रहे और एक समय तो उनकी इन उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा था, अब उसी शिवकुमार की गिरफ़्तारी से येदियुरप्पा ‘चिंतित’ हैं। जहाँ उनकी गिरफ़्तारी पर बीजेपी के नेता से लेकर कार्यकर्ता तक के ख़ुशियाँ मनाने की ख़बरें हैं वहीं येदियुरप्पा सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि वह इससे दुखी हैं। रिपोर्ट तो यहाँ तक है कि उन्होंने अनौपचारिक तौर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को कहा है कि वे न तो ख़ुशियाँ मनाएँ और न ही कोई ऐसा बयान दें।
कांग्रेसी डीके शिवकुमार की गिरफ़्तारी से बीजेपी के येदियुरप्पा चिंतित क्यों?
- कर्नाटक
- |
- 4 Sep, 2019
कांग्रेस के जिस डी. के. शिवकुमार की वजह से बी. एस. येदियुरप्पा लंबे समय तक मुख्यमंत्री बनने से महरूम रहे और उनकी इन उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा था अब उसी शिवकुमार की गिरफ़्तारी से येदियुरप्पा ‘चिंतित’ हैं।

कर्नाकट में कांग्रेस के संकटमोचक रहे डी.के. शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा गिरफ़्तार किए जाने की जानकारी मिली तो येदियुरप्पा ने मीडिया के सामने बयान दिया कि वह केंद्र द्वारा शिवकुमार की गिरफ़्तारी से ख़ुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह इससे निराश हैं और उम्मीद जताई कि जल्द ही वह छूटकर बाहर आएँगे।
येदियुरप्पा का ऐसा बयान अजीब लगता है। ऐसा इसलिए कि डी.के. शिवकुमार ही येदियुरप्पा के ‘ऑपरेशन लोटस’ के रास्ते में सबसे बड़े रोड़ा थे और उन्हें मुख्यमंत्री बनने में काफ़ी मुश्किलें आईं। ऐसे में येदियुरप्पा ख़ुश होने की जगह ‘दुखी’ क्यों हैं?