कांग्रेस के जिस डी. के. शिवकुमार की वजह से बी. एस. येदियुरप्पा लंबे समय तक मुख्यमंत्री बनने से महरूम रहे और एक समय तो उनकी इन उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा था, अब उसी शिवकुमार की गिरफ़्तारी से येदियुरप्पा ‘चिंतित’ हैं। जहाँ उनकी गिरफ़्तारी पर बीजेपी के नेता से लेकर कार्यकर्ता तक के ख़ुशियाँ मनाने की ख़बरें हैं वहीं येदियुरप्पा सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि वह इससे दुखी हैं। रिपोर्ट तो यहाँ तक है कि उन्होंने अनौपचारिक तौर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को कहा है कि वे न तो ख़ुशियाँ मनाएँ और न ही कोई ऐसा बयान दें।