कर्नाटक में बीजेपी अपने धुरंधर बुजुर्ग बी एस येदियुरप्पा के आगे फिर से घुटने टेकती नजर आ रही है। बीजेपी ने जल्द होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की बजाय येदियुरप्पा को अपना पोस्टर ब्वॉय बनाने का फैसला किया है। मोदी होंगे लेकिन येदियुरप्पा के साथ होंगे। अभी तक बीजेपी बहुत जोरशोर से पीएम मोदी को ही चुनावों में प्रोजेक्ट करती रही है लेकिन कर्नाटक में उसकी रणनीति बदलती हुई दिख रही है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक येदियुरप्पा चुनावी राजनीति से पहले ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके हैं। लेकिन इस 80 वर्षीय बुजुर्ग को सत्ताधारी पार्टी के केंद्रीय नेताओं द्वारा पद पर बैठाने की मांग की जा रही है। चार बार के मुख्यमंत्री, जिन्होंने जमीनी स्तर से पार्टी को खड़ा किया, कर्नाटक के बड़े नेता माने जाते हैं, जिनके पास भीड़ है। मजबूत वोट बैंक है। राजनीतिक रूप से प्रभावशाली लिंगायत समुदाय से आने की वजह से येदियुरप्पा का प्रभाव राज्य की सियासत में बहुत ज्यादा है।