कर्नाटक में एच.डी. कुमारस्वामी की सरकार ग़िराने की अपनी पिछली नाकाम कोशिशों से सबक लेकर इस बार बीजेपी फूँक-फूँक कर कदम रख़ रही है। सूत्रों की मानें तो पिछले 7 महीनों में 6 बार कुमारस्वामी सरकार को ग़िराने के लिए बीजेपी ने कांग्रेस और जेडीएस के कुछ विधायकों को अपने पाले में लाने की कोशिश की है। इससे पहले विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद बनी येदियुरप्पा की सरकार को बचाने के लिए भी बीजेपी ने कांग्रेस और जेडीएस के अलावा निर्दलीय विधायकों को अपनी ओर खींचने की पूरी कोशिश की थी। लेकिन इन सभी कोशिशों में बीजेपी नाकाम रही थी। बीजेपी आलाकमान ने लोकसभा चुनाव से पहले एक और कोशिश करने की ठानी है। कुमारस्वामी सरकार को गिराने और विधानसभा भंग करवाने की ज़िम्मेदारी इस बार भी येदियुरप्पा को ही दी गई है। येदियुरप्पा से साफ़ कह दिया गया है कि लोकसभा चुनाव से पहले यही आख़िरी कोशिश होगी।