दक्षिण में बीजेपी का कमल खिलाने वाले पार्टी के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा से क्या बीजेपी आलाकमान नाराज है? काफी समय से मिल रहे ऐसे संकेतों के बीच अब एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ है।
कर्नाटक: येदियुरप्पा के पर कतर रहा है बीजेपी आलाकमान?
- कर्नाटक
- |
- 13 Oct, 2020
दक्षिण में बीजेपी का कमल खिलाने वाले पार्टी के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा से क्या बीजेपी आलाकमान नाराज है?

मामला राज्यसभा चुनाव में टिकट बंटवारे का है। न्यूज़ 18 के मुताबिक़, बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने काफ़ी मंथन के बाद 5 नेताओं का नाम आलाकमान को भेजा था। इनमें से किसी दो को टिकट मिलना था।
येदियुप्पा ने भी नेताओं की सूची को फ़ाइनल करने से पहले पार्टी की कोर कमेटी के साथ बैठक की थी और उन्हें उम्मीद थी कि आलाकमान राज्य इकाई की सिफारिशों को मानेगा। लेकिन लगता है कि आलाकमान ने इस सूची की तरफ झांका तक नहीं है।