झारखंड में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों के बीच राज्य के प्रवासी मजदूरों का आना भी शुरू हो गया है। 21 दिनों तक चले लॉकडाउन-1 में राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सिर्फ 27 थी। लॉकडाउन-2 में 89 मामले और आए। लेकिन लॉकडाउन-3 के शुरुआती महज चार दिनों में 39 नये कोरोना पॉजिटिव मामलों ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग की चिंता को बढ़ा दिया। अभी इस चिंता पर चर्चा चल ही रही थी कि 8 मई को कोरोना संक्रमण के मामलों में आई तेजी ने चिंताओं में इजाफा कर दिया।