अगले साल होने वाले आम चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। हर कोई अपने हिसाब से अपना साथी चुन रहा है। एक तरफ सत्तारुढ़ भाजपा है जो अपने विस्तार के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। दूसरी तरफ विपक्षी दल हैं जो फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। विपक्षी दलों में भी कई गुट हैं जो अपनी ताकत आजमाने का प्रयास कर रहे हैं। एक तरफ तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर हैं, जो एक अलग गठबंधन बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं। केसीआर को अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी सरीखे नेताओं का साथ मिला हुआ है।