झारखंड में भाजपा का घोषणापत्र जारी होने और इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह की बांग्लादेशी घुसपैठ पर कड़ी टिप्पणी आई। हालांकि ये आरोप विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही भाजपा ने लगाना शुरू कर दिए थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। हेमंत सोरेन ने कहा है कि बांग्लादेश से घुसपैठ भाजपा शासित राज्यों के माध्यम से होती है और सवाल किया है कि केंद्र ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना को किस आधार पर शरण दी है। वो भी तो बांग्लादेशी हैं।